दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्या बालन की 'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' इस दिन होगी रिलीज - विद्या बालन की शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' जो कि मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है, उसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है. फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी.

vidya balan shakuntala devi-human computer release in may 2020
vidya balan shakuntala devi-human computer release in may 2020

By

Published : Dec 12, 2019, 2:26 PM IST

मुंबईः विद्या बालन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी-ह्यूमन कंप्यूटर' जिसमें अभिनेत्री जीनियस गणितज्ञ शकुंतला देवी का रोल निभा रहीं हैं, वह अगले साल 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए, मैथ्स की पहेली के जरिए मजेदार तरीके से फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है.

अभिनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इनके हाजिरजवाब, चार्म और जाहिर है जीनियस से इम्प्रेस होने के लिए हो जाइए तैयार! #शकुंतला देवी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में कब आ रही है यह जानने के लिए वीडियो देखें... @sanyamalhotra @theamitsadh @directormenon @sonypicturesprodns @abundantieaent @ivikramix @sonipicturesin.'

अनु मेनन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म की स्टोरी शकुंतला देवी की काबिलियत पर आधारित है जिन्होंने अपनी उंगलियों पर बड़ी बड़ी मैथ्स की गणना को आसान बना दिया. मेंटर कैल्कुलेटर के नाम से जानी जाने वाली मैथ्स जीनियस का सबसे अलग टैलेंट यह था कि वह 5 साल की उम्र में 18 साल के स्टूडेंट्स की मैथ्स प्रोबलम्स हल कर देती थीं.

पढ़ें- इस शख्स की कला देख विद्या बालन हुई खुश, कहां- 'इनकी मुस्कुराहट...'

बायोग्राफिकल फिल्म में सान्या मल्होत्रा और जिशू सेनगुप्ता भी अहम रोल में नजर आएंगे.

विद्या ने हाल ही में 4 नवंबर को मैथ्स जीनियस के 90वें जन्मदिन पर उन्हें ट्रिब्यूट पेश किया था.

अभिनेत्री के 'शकुंतला देवी' के फर्स्ट लुक पोस्टर से ही फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता है. अभिनेत्री ने इस साल के वर्ल्ड मैथमैटिक्स डे पर फिल्म का इंट्रो टीजर रिलीज किया था जिसमें शकुंतला देवी बनीं अभिनेत्री गणित के चिन्हों के साथ खेलती हुईं नजर आ रहीं हैं.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'इन्होंने दुनिया का नंबर्स को देखने का तरीका बदल दिया. मैथ्य जीनियस शकुंतला देवी को इस वर्ल्ड मैथमैटिक्स डे पर सेलिब्रेट करते हुए.'

इनपुट्स- एएनआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details