दिल्ली

delhi

विद्या ने चार्ली चैपलिन को किया याद, बर्थ एनिवर्सरी पर इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 16, 2020, 1:15 PM IST

बिना कुछ बोले हंसाते हंसाते लोगों को लोट-पोट कर देने वाले विश्व के सबसे महान कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की आज बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर अभिनेत्री विद्या बालन ने उन्हें खास तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Vidya Turns Into Charlie Chaplin In Throwback Video
Vidya Turns Into Charlie Chaplin In Throwback Video

मुंबई: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह चार्ली चैपलिन का आज जन्मदिन है. उनकी अदायगी और अंदाज को देखकर आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. अपनी असाधारण प्रतिभा से उन्होंने दुनिया में अपनी एक अलग और खास जगह बनाई है.

उनका वास्तविक नाम चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन था. आज ही के दिन यानि कि 16 अप्रैल, 1889 को उनका जन्म हुआ था. आज के इस विशेष दिन में दुनियाभर में लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और इस श्रेणी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का भी नाम शामिल है, जिन्होंने एक बेहद ही खास अंदाज में इस मशहूर हस्ती को याद किया है.

विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी वीडियो को साझा किया है. यह वीडियो फिल्मफेयर के कवर शूट से है, जिसे आज से लगभग पांच साल पहले फिल्माया गया था. वीडियो की खासियत यह है कि विद्या इसमें चार्ली चैपलिन के अंदाज में नजर आ रही हैं. इसमें उनके हावभाव, परिधान वगैरह चैपलिन की तरह ही है.

वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो चार्ली चैपलिन! मुझे याद है कि इस दिन शूट से पहले मैं इसी तरह सेट पर इधर-उधर मस्ती करते हुए घूम रही थी..संभवत: यह आज से लगभग पांच साल पहले फिल्मफेयर के कवर शूट के लिए है."

विद्या का चार्ली चैपलिन को याद करने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया. उनके द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 25,458 बार देखा जा चुका है.

मालूम हो कि काले-सफेद पर्दे पर हंसी के रंग भरने वाले चार्ली के जीवन की शुरुआत तकलीफों से हुई. चार्ली की मां हैना चैपलिन और पिता चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन, सीनियर म्यूजिक हॉल में गाते और अभिनय करते थे. कॉमेडियन के साथ साथ चार्ली एक प्रसिद्ध म्यूजिशियन भी थे.

88 साल तक लोगों को गुदगुदाने वाला यह महान कलाकार 1977 को 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दुनिया को अलविदा कह गया.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details