मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाईफ में भी काफी एंटरटेनिंग हैं. इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम का हालिया पोस्ट है. जो कि इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विद्या चोरी छिपे से होटल के कमरे में घुसती नजर आ रही हैं.
हृषिकेश मुखर्जी की 'गोलमाल' को याद कर विद्या ने की ऐसी हरकत - vidya balan recreates hit film golmaal scenes
अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋषिकेश मुखर्जी की हिट फिल्म 'गोलमाल' से लीजेंड्री एक्ट्रेस दीना पाठक के एक फनी सीन को रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, वीडियो में विद्या बालन साल 1979 में रिलीज ऋषिकेश मुखर्जी की हिट फिल्म 'गोलमाल' से लीजेंड्री एक्ट्रेस दीना पाठक के एक फनी सीन को रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई के द शालीमार होटल ने मुझे मेरे सबसे पसंदीदा सीन को करने की प्रेरणा दी.'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विद्या फनी अंदाज में होटल के रूम में एक छोटी सी खिड़की के जरिए एंट्री कर रही हैं. विद्या को इस मजेदार अंदाज में देख उनके फैंस को काफी अच्छा लग रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट करके उनके इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की तो, विद्या वो जल्द ही शकुंतला देवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में विद्या बालन ग्रेट मैथेमेटिशियन शकुंतला देवी के किरदार में नजर आएंगी.