दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शेरनी की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची विद्या, एयरपोर्ट पर फैंस संग क्लिक की सेल्फी - विद्या बालन शेरनी की शूटिंग के लिए भोपाल में हैं

द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी विद्या बालन जल्द ही फिल्म शेरनी में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने बीते दिनों ही फिल्म की घोषणा की थी. इसी कड़ी में शेरनी की शूटिंग के लिए विद्या भोपाल पहुंची हैं.

vidya balan bhopal sherni shoot
vidya balan bhopal sherni shoot

By

Published : Mar 2, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 5:14 AM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में खूबसूरत प्राकृतिक स्थानों और खास तौर पर भोपाल की खूबसूरती को अब बॉलीवुड ने ज्यादा तवज्जो देना शुरू कर दिया है. पिछले काफी समय से भोपाल की कई लोकेशन्स में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की गई है और अब इसी कड़ी में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का नाम भी शामिल हो चुका है.

जी हां, विद्या बालन को भोपाल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह अपनी आगामी फिल्म शेरनी की शूटिंग करने के लिए भोपाल पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर विद्या के पहुंचते ही फैंस की भीड़ जमा हो गई. सभी अदाकारा संग सेल्फी क्लिक कराना चाहते थे. ऐसे में विद्या ने फैंस को निराश न करते हुए उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें क्लिक भी कराईं.

vidya balan at bhopal airport

बता दें कि प्रदेश सरकार जल्द ही फ़िल्म नीति भी लाने जा रही है. ताकि प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया जा सके. वहीं दूसरी ओर अब प्रदेश और भोपाल में बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता- निर्देशक अपनी फिल्मों को शूट करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब तक 'स्त्री', 'दबंग 3', 'कलंक' और 'पंगा' जैसी बढ़ी फिल्में भी प्रदेश के कई स्थानों में शूट हो चुकी हैं. इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फ़िल्म की शूटिंग भी भोपाल में चल रही है और अब विद्या यहां पहुंची हैं.

गौरतलब है कि विद्या ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेरनी की अनाउंसमेंट की थी. अमित मसुर्कर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, कृष्णा कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट फ़िलहाल सामने नहीं आई है.

शेरनी में विद्या के रोल को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म में फॉरेस्ट ऑफिसर के रोल में नजर आ सकती हैं. खैर, अभी मेकर्स ने इस तरह की खबरों का खुलासा नहीं किया है.

शेरनी के अलावा विद्या गणितज्ञ शंकुतला देवी की बायोपिक में भी काम कर रही हैं. ये फिल्म अनु मेनन के डायरेक्शन में बन रही है. वहीं विक्रम मल्होत्रा के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म साल 2020 की गर्मियों तक रिलीज़ होने की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 5:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details