मुंबईः विद्या बालन जो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म में मैथेमटिशियन 'शकुंतला देवी' के किरदार में नजर आएंगी, उन्होंने जीनियस माइंड को उनके 90 बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया.
'द डर्टी पिक्चर' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर ह्यूमन कंप्यूटर की तस्वीर साझा की.
विद्या ने लिखा, 'करिश्माई, हाजिरजवाब और अद्भुत प्रतिभाशाली, उन्होंने दुनिया को खुद से प्यार करने के एक से ज्यादा कारण दिए... इस अद्भुत महिला को याद करते हुए, #शकुंतला देवी की 90वीं जन्मशती.'
पिछले महीने अभिनेत्री ने फिल्म से अपने शकुंतला देवी कैरेक्टर का फर्स्ट लुक और टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
विद्या बालन ने 90वें जन्मदिन पर शंकुतला देवी को किया याद - विद्या बालन ने शकुंतला देवी को दिया ट्रिब्यूट
स्क्रीन पर 'शकुंतला देवी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने 'ह्यूमन कंप्यूटर' शकुंतला देवी को उनके 90 जन्मदिवस पर ट्रिब्यूट पेश किया है.
vidya balan
पढ़ें- यूथ आइकॉन बनीं विद्या, तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी
मैथ्स के नंबर्स और फॉर्मुलों से भरा टीजर एक्टर का मैथ्स के बारे में बताने का अपना तरीका था!
फिल्म को डायरेक्टर करेंगी अनु मेनन जिन्होंने इससे पहले 'लंडन, पैरिस न्यूयॉर्क' और 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' डायरेक्ट की है, और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं विक्रम मल्होत्रा की अबुन्दनतिया एंटरटेनमेंट.
TAGGED:
vidya balan as shakuntala devi