मुंबई: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म 'शिकारा' की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया.
पढ़ें: सैफ की 'जवानी जानेमन' सऊदी अरब में होगी रिलीज
उनका कहना है कि जिन लोगों ने उन पर फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया है, वह गधे हैं.
विधु फिल्म के मुख्य कलाकार आदिल खान और सादिया के साथ 'शिकारा' का प्रचार करने के लिए मुंबई के केसी कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, 'मेरी फिल्म '3 इडियट्स' जिसने अपने रिलीज के पहले दिन 33 करोड़ रुपये कमाए थे और हमें पता था कि 'शिकारा' का पहले दिन का कलेक्शन 30 लाख होगा. इसके बावजूद हमने इस फिल्म को बनाने के लिए अपने जीवन के 11 साल दिए. जब मैं अपनी मां की याद में एक फिल्म बनाता हूं, जो अपने पहले दिन 30 लाख रुपये की कमाई करती है, तो लोग कहते हैं कि मैंने कश्मीरी पंडितों के दर्द का कमर्शियल किया है. मुझे लगता है कि ऐसे लोग गधे हैं और इसीलिए मैं आपको बताना चाहता हूं, गधे मत बनो. पहले फिल्म देखिए और फिर अपनी राय तैयार कीजिए.
'शिकारा' में 1989 और 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्द भरी दास्तान को दिखाया गया है, जिसे जगती और अन्य शिविरों के 40,000 असली प्रवासियों के साथ फिल्माया गया है.