हैदराबाद : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विक्की कौशल और मिस वर्ल्ड2017 मानुषी छिल्लर एक साथ यशराज फिल्म्स में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. खबरों की माने तो विक्की-मानुषी की फिल्म का टाइटल 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' या 'TGIF' रखा गया है. यह फिल्म भी यशराज के प्रोजेक्ट 50 का हिस्सा है. जिसके तहत कुछ बेहद ही बेहतरीन फिल्मों की घोषणा की जाएगी.
इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया था, लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि फिल्म का टाइटल तय हो चुका है. इस फिल्म में विक्की पहली बार कॉमेडी करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक बिखरे हुए परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर खबरों को सच मानें तो यह टाइटल 'TGIF' फिल्म की कहानी के लिए एक दम फिट बैठता है.