दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जानें क्या है विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की आगामी फिल्म का टाइटल - विक्की कौशल यशराज फिल्म्स

विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर बहुत जल्द एक साथ यशराज की फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्‍म भी यशराज के प्रोजेक्‍ट 50 का हिस्‍सा है. खबरे आ रही हैं कि फिल्म का टाइटल तय हो चुका है. फिल्म का टाइटल 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' या 'TGIF' रखा गया है.

Vicky Kaushal's next with Manushi Chhillar gets a title
जानें क्या है विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की आगामी फिल्म का टाइटल

By

Published : Mar 1, 2021, 12:30 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विक्की कौशल और मिस वर्ल्ड2017 मानुषी छिल्लर एक साथ यशराज फिल्म्स में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. खबरों की माने तो विक्की-मानुषी की फिल्म का टाइटल 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' या 'TGIF' रखा गया है. यह फिल्‍म भी यशराज के प्रोजेक्‍ट 50 का हिस्‍सा है. जिसके तहत कुछ बेहद ही बेहतरीन फिल्मों की घोषणा की जाएगी.

इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं रखा गया था, लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि फिल्म का टाइटल तय हो चुका है. इस फिल्म में विक्की पहली बार कॉमेडी करते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक बिखरे हुए परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर खबरों को सच मानें तो यह टाइटल 'TGIF' फिल्म की कहानी के लिए एक दम फिट बैठता है.

पढ़ें : विक्की कौशल ने 'पड़ोसन' के साथ साझा की खूबसूरत फोटो

यशराज फिल्म्स के साथ मानुषी छिल्लर की यह दूसरी फिल्म होगी. वह इसी बैनर के साथ 'पृथ्वीराज चौहान' भी कर रही हैं.

पढ़ें : अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं मानुषी छिल्लर

विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में भी अपनी आदाकारी दिखाएंगे. ल्म में विक्की एक पौराणिक किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसे अमरता का वरदान दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details