दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विक्की कौशल ने कोरोना-कविता साझा करके दी घर में रहने की सलाह - विक्की कौशल क्वारंटाइन

विक्की कौशल ने वीडियो मैसेज के बाद अब कविता के जरिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी. अभिनेता ने कविता के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ETVbharat
विक्की कौशल ने कोरोना-कविता साझा करके दी घर में रहने की सलाह

By

Published : Mar 25, 2020, 10:17 AM IST

मुंबईः मंगलवार को अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी तस्वीर के साथ कोरोना वायरस पर आधारित कविता फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पेश की. सुपरस्टार ने कविता के जरिए लोगों को घर से बाहर निकलने की लिए मना किया.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़े सूर्यास्त का मनमोहक दृश्य देखते हुए आराम कर रहे हैं लेकिन घर से बाहर नहीं निकले हैं.

अभिनेता ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'घर की खिड़की से... अपने हिस्से का आसमान लेले. सूरज लेले, सूर्यास्त लेले... तारों से भरी चांदनी रात लेले. मां को देख, बैठ, दो पल बीता... उसकी हसीन मुस्कान लेले. तुझसे जो बन पड़े, अपने हिस्सा का वो सब लेले. बस बाहर निकलकर, गलती से किसी की जान न लेले.'

अभिनेता की कोरोना-कविता पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक पोस्ट को करीब साढ़े सात लाख लोग लाइक कर चुके हैं.

सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'बहुत अच्छे विक्की' लिखा और साथ में तालियां बजाने वाला इमोजी पोस्ट किया.

पढ़ें- ऋतिक और विक्की ने लोगों से घर में रहने का किया आग्रह

बीते दिन ही ऋतिक और विक्की ने वीडियो मैसेज के जरिए लोकडाउन के दौरान सख्ती से सोशल डिस्टैंसिंग और क्वारंटाइन का पालन करने की अपील की थी.

विक्की से पहले नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी कोरोना वायरस पर आधारित कविता साझा की थी.

इनके अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन, सलमान खान समेत अन्य बॉलीवुड सितारे फैंस को लगातार सोशल मीडिया के जरिए सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन और सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और खुद भी इन तरीकों का सख्ती से पालन कर रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details