मुंबईः मंगलवार को अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी तस्वीर के साथ कोरोना वायरस पर आधारित कविता फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पेश की. सुपरस्टार ने कविता के जरिए लोगों को घर से बाहर निकलने की लिए मना किया.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी बालकनी में खड़े सूर्यास्त का मनमोहक दृश्य देखते हुए आराम कर रहे हैं लेकिन घर से बाहर नहीं निकले हैं.
अभिनेता ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'घर की खिड़की से... अपने हिस्से का आसमान लेले. सूरज लेले, सूर्यास्त लेले... तारों से भरी चांदनी रात लेले. मां को देख, बैठ, दो पल बीता... उसकी हसीन मुस्कान लेले. तुझसे जो बन पड़े, अपने हिस्सा का वो सब लेले. बस बाहर निकलकर, गलती से किसी की जान न लेले.'
अभिनेता की कोरोना-कविता पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक पोस्ट को करीब साढ़े सात लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'बहुत अच्छे विक्की' लिखा और साथ में तालियां बजाने वाला इमोजी पोस्ट किया.