हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल से शादी कर ससुराल में बहुत खुश हैं. कैटरीना ने शादी के बाद ससुराल से कई तस्वीरें साझा की थीं. काम के बीच में भी कैटरीना अपने अपने सास-ससुर को समय दे रही हैं. अब मंगलवार (8 मार्च) को कैटरीना कैफ के पति और एक्टर विक्की कौशल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर घर की दो मजबूत महिलाओं की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ अपनी सासू मां वीना कौशल की गोद में बैठी हुई हैं. इस फोटो में सास-बहु का प्यार देखते ही बन रहा है. कैटरीना ने लाल तो उनकी सास वीना ने डार्क ब्लू रंग का सूट पहना हुआ है. इस तस्वीर में सास-बहु मुस्कुराती दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर कर विक्की कौशल ने लिखा, माय स्ट्रेंथ और माय वर्ल्ड. यानि विक्की के लिए पत्नी कैटरीना मजबूती तो मां उनकी पूरी दुनिया हैं.