दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा अली खान और विकी कौशल अनीस बज्मी की अगली फिल्म में आएंगे नजर! - विकी कौशल करेंगे अनीस बज्मी की अगली फिल्म में काम

न्यूकमर एक्टर सारा अली खान और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विकी कौशल अनीस बज्मी की अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकते हैं.

Vicky Kaushal Sara Ali Khan to star in Anees Bazmee directorial

By

Published : Nov 3, 2019, 10:36 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड डीवा सारा अली खान और सुपरस्टार विकी कौशल फिल्ममेकर अनीस बज्मी की फिल्म में लीड रोल कर सकते हैं.

फिल्ममेकर अनीस बज्मी के एक करीबी सोर्स ने मीडिया को बताया कि वह अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा के लिए यंग और फ्रेश टैलेंट को कास्ट करना चाहते हैं.

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो, 'सिम्बा' एक्टर और 'राजी' स्टार दोनों ही एक साथ पहली बाज अनीस बज्मी की डायरेक्टोरियल और एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं.

सोर्स ने कहा, 'यह गलतियों की कॉमेडी है और विकी ने पहले ही फिल्म को हां कह दी है. उन्होंने सारा अली खान को अप्रोच किया क्योंकि डायरेक्टर को लगता है कि वह कमाल की पर्फोर्मर हैं और लोगों ने उनका कॉमिक साइड अभी तक नहीं देखा है.'

पढ़ें- रेस्तरां पहुंचा विक्की का 'हाउ इज़ द जोश?', एक्टर ने शेयर की तस्वीर

सोर्स ने आगे जोड़ा, 'यह फाइनली हो रहा है. सारा को स्क्रिप्ट पसंद आई है. यह सिर्फ कॉमेडी है. सारा और विकी के साथ अगले साल शूटिंग शुरू होगी.'

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीस बज्मी जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं वह अपनी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भूलैया 2' को पूरा करने के बाद इस फिल्म पर काम करेंगे.

रिपोर्ट्स में यह भी है कि कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने भी फिल्म को हरी झंडी दे दी है.

फिलहाल विकी कौशल के खाते में 'भूत-पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप', 'तख्त' और 'सरदार उधम सिंह' शामिल है. वहीं सारा भी अभी 'कुली नं.1' की शूटिंग कर रही हैं और फिर कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' करेंगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details