मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने आखिरकार अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अफेयर की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी दी.
पढ़ें: Spotted : 'लव आज कल 2' का प्रमोशन करते दिखे सारा-कार्तिक, कूल अंदाज में नजर आए ईशान
दरअसल, दोनों कलाकारों को अक्सर साथ में देखा जा रहा है, जिससे लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया कि, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां सफाई देने की कोई जरूरत है. मैं बस इतना कहूंगा कि कई बार आपको अपनी निजी जिंदगी को थोड़ा संभालने की जरूरत है. कई बार मैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी खुला हो जाता हूं, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकता. अगर आप एक झूठ बोलते हैं तो आपको इसे छुपाना पड़ता है और अंत में आपको और भी झूठ बोलने पड़ते हैं. अगर आप कोई बयान देते हैं तो चर्चा और भी बढ़ती है. वाकई में अगर स्पष्ट रूप से कहूं तो ऐसा कुछ भी नहीं है.'
विक्की कौशल ने अपने इंटरव्यू के दौरान प्यार को लेकर भी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्यार इस दुनिया में सबसे अच्छा एहसास है. कोई खुद को प्यार का अनुभव करते हुए खुद को सबसे अच्छे दौर में पाता है. वह जो कुछ भी करता है, वह जोश, अच्छे इरादों और भावनाओं के साथ करता है. मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा एहसास है.'
एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने भी कुछ महीने पहले ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी.
अभिनेत्री ने कहा था, 'यह अफवाहें हमारे जीवन का हिस्सा हैं. अब मेरे पास वह परिपक्वता है जो उन सभी मामलों को समझने के लिए है जो आप करते हैं. यह वही है जो आपको बनाए रखेगा, यही दर्शक आपको प्यार करते हैं और आपको जज करते हैं. ये नौकरी का हिस्सा है. हमने स्पॉटलाइट में आने का विकल्प चुना. बहुत सारे लोग हैं जो स्पॉटलाइट में आने से नफरत करते हैं.'
बता दें कि विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह 'तख्त' में भी दिखाई देने वाले हैं.
इनपुट-आईएएनएस