मुंबई: पिछले साल जब फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में विक्की कौशल का पहला लुक सामने आया था, हम सभी स्तब्ध रह गए थे.
वहीं अब मानेकशॉ की पुण्यतिथि के अवसर पर बायोपिक के निमार्ताओं ने विक्की कौशल का एक अन्य लुक रिलीज कर दिया है. इस लुक के साथ उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
आरएसवीपी मूवीज से लेकर निर्माता रोनी स्क्रूवाला, निर्देशक मेघना गुलजार और अभिनेता विक्की कौशल सभी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से नया लुक साझा किया है जिसने एक बार फिर हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है.
विक्की ने अपना नया मानेकशॉ लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक बहुत बड़ा सम्मान और उससे भी बड़ी जिम्मेदारी. FieldMarshalSamManekshaw.'