दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शूजित सरकार की फिल्म में विक्की कौशल निभाएंगे क्रांतिकारी उधम सिंह का रोल

हैदराबाद: एक्टर विक्की कौशल के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं. साल की शुरूआत अपनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से धमाकेदार तरीके से करने वाले एक्टर अब मशहूर क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह की बायोपिक में नज़र आएंगे. यह फिल्म मशहूर निर्माता निर्देशक शूजीत सरकार बनाने जा रहे हैं.

PC-Instagram

By

Published : Mar 5, 2019, 5:06 PM IST

फिल्म में विक्की कौशल मशहूर क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभाएंगे. जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 1940 में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की हत्या की थी, जिसके बाद उधम सिंह को फांसी की सजा दी गई. जनरल डायर ने जलियांवाला कांड में निर्दोष लोगों पर गोलियां चलवाई थीं जो शांति से सभा कर रहे थे.

शूजीत सरकार ने कहा, 'अगर आप विक्की कौशल का अब तक का करियर देखें तो वह लगातार चुनौतियां स्वीकार कर रहे हैं. मैं ऊधम सिंह के किरदार के लिए ऐसे कलाकार को लेना चाह रहा था जो इस फिल्म के लिए पूरी जान लगा दे. विक्की की परवरिश एक पंजाबी परिवार में हुई है और मेरी फिल्म की कहानी भी पंजाब की ही है. विक्की ही इस किरदार के लिए सबसे सही हीरो रहेंगे.'

विक्की कौशल भी अपनी इस नई फिल्म से बहुत उत्साहित हैं. 'पीकू' फेम शूजीत सरकार उनकी विश लिस्ट में रहे हैं और अब उनके साथ फिल्म करने का मौका पाकर वह बहुत खुश हैं.

विक्की कहते हैं, 'ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं हैं. मैं शूजीत दा की फिल्मों का फैन रहा हूं. उनका कहानियां कहने का अंदाज बहुत निराला है. उनके निर्देशन में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'

बता दें कि ये बायोपिक अगले महीने शुरू होने जा रही है. फिल्म के लीड हीरो के चयन के बाद शूजीत अब फिल्म की बाकी कास्ट की तलाश में लगे हुए हैं. फिल्म अप्रैल में फ्लोर पर जाएगी और अगले साल रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details