हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 9 जनवरी को एक महीना हो गया है. कपल शादी की वन मंथ एनिवर्सरी को खूब इन्जॉय कर रहा है. इस खास मौके पर कैटरीना कैफ ने रविवार को पति विक्की कौशल संग बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. अब विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना के साथ एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर को बॉलीवुड स्टार्स जमकर लाइक कर रहे हैं.
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर साझा की है, वह उसमें पत्नी कैटरीना कैफ संग नाचते दिख रहे हैं. कपल की यह तस्वीर वेडिंग सेरेमनी की है. इस तस्वीर में विक्की ने नीला कुर्ता, तो कैटरीना कैफ ने कढ़ाईदार रानी रंग का लहंगा पहना हुआ है. इससे पहले कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विक्की के साथ के एक बेहद खुशनुमा तस्वीर साझा की थी.
इस तस्वीर में कैटरीना और विक्की एक-दूजे की बाहों में हैं और खुलकर मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर को साझा कर कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है, 'वन मंथ एनिवर्सरी'. कैटरीना के इस लविंग पोस्ट पर नेहा धूपिया, जोया अख्तर, वाणी कपूर और रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें शादी के एक महीने होने पर मुबारकबाद दी है.