दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्या भूत में यकीन करते हैं विक्की कौशल? - विक्की का फोबिया

अपनी फिल्मों में अपने उम्दा परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार विक्की कौशल ने आखिरकार अब इंडिया में सबसे कम बनाई जाने वाली हॉरर फिल्मों में कदम रख दिया है. अपनी आगामी हॉरर फिल्म के ताल्लुक से उन्होंने अपने डर, भूतों में उनका यकीन और फिल्म सेट के माहौल जैसे सवालों के जवाब दिए.

ETVbharat
क्या भूत में यकीन करते हैं विक्की कौशल?

By

Published : Feb 6, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:33 AM IST

मुंबई : अभी तक, दर्शकों को विक्की कौशल का सिर्फ हीरो वाला अवतार देखने को मिला है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि जब उन्हें पता चलेगा कि अभिनेता किस चीज से डरते हैं.

देश की धड़कन माने जाने वाले सुपरस्टार अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. रिलीज से पहले, निर्माताओं द्वारा साझा किए गए प्रमोशनल वीडियो में 'राजी' अभिनेता अपने डर और भूतों में यकीन जैसे सवाल का जवाब देते दिखे.

सबसे पहले तो उन्होंने अपने डर को चुनौती देते हुए फिल्म के लिए हां कहा, उसके बाद विक्की ने खुलासा किया कि उन्हें हाइड्रोफोबिया है यानि वह ज्यादा पानी या समुद्र से डरते हैं और फिर उन्होंने बताया कि उन्हें भूतों का भी खौफ है.

पढ़ें- 'मलंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए ये सितारे

अभिनेता ने कहा, 'मैंने कभी भी हॉरर सेटअप में खुद की कल्पना नहीं की थी. यह मेरे लिए बिलकुल अनछुआ इलाका था जिसके बारे में जानने के लिए मैं उत्सुक था.'

अभिनेता ने इसमें जोड़ा, 'मेरे लिए, मेरी हॉरर स्टोरी थी कि मैं पानी के अंदर इतना इंटेंस सीन कर रहा था. तो, मुझे अंडरवॉटर शूट का पहला दिन याद है, मैं घबरा रहा था, मैं डरा हुआ था और मैं सच में नहीं शूट कर पा रहा था.'

इससे पहले, अभिनेता ने खुलासा किया था कि वह हॉरर फिल्म में देखने से डरते हैं. विक्की के मुताबिक, 'करण जौहर, शशांक खैतान और मैं हॉरर फिल्मों से बहुत डरते हैं.' हालांकि अभिनेता ने आगे बताया था कि पूरी टीम में हॉरर फिल्म के लिए सिर्फ एक ही व्यक्ति उत्सुक है वह है निर्देशक भानू प्रताप सिंह.

अपने डर पे विजय पाने के बारे में उन्होंने कहा, 'अपने डर को चुनौती देना कई बार अच्छा होता है.' जब उनसे पूछा गया कि वह भूतों में यकीन करते हैं, तो उन्होंने एक गहरी सांस लेते हुए खुद को शांत किया और जवाब दिया, 'हां.'

विक्की की अगली फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details