मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने बुधवार के दिन एक नेक काम के लिए अपने फैंस को आमंत्रित किया और घोषणा की कि 3 भाग्यशाली विजेताओं को स्टार के साथ वर्चुअल गेम नाइट में उनसे जुड़ने का मौका मिलेगा.
दरअसल अभिनेता ने सभी से दान करने का आग्रह किया. जिससे दिहाड़ी मजदूरों के लिए धन जुटाया जाएगा, जो अपने और अपने परिवार का पेट भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो साझा करते हुए वर्चुअल गेम्स नाइट की घोषणा की और कहा," हाय दोस्तों. आपके साथ एक सुपर फन गेम फैन साउंड के लिए मेरा वर्चुअल हैंग आउट कैसा रहेगा? "
विक्की ने इसके लिए फैनकाइंड से हाथ मिलाया फिर इसकी घोषणा की. विक्की और फैनकाइंड ने गिव अन इंडिया एनजीओ के साथ मिलकर इस काम की शुरूआत की.