दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विक्की-सारा ने अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग खत्म कर शेयर की रोमांटिक फोटो, देखें - विक्की सारा फोटो

विक्की और सारा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. अब विक्की और सारा ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो खूब वायरल हो रही है.

vicky kaushal
विक्की-सारा

By

Published : Jan 27, 2022, 7:13 PM IST

हैदराबाद :फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान बीते कई दिनों से इंदौर में अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग पूरी कर गुरुवार को दोनों मुंबई पहुंचे. विक्की और सारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. अब विक्की और सारा ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो खूब वायरल हो रही है.

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर एक नोट लिखा है. इस नोट में सारा ने विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है. सारा ने लिखा है, 'धन्यवाद... लक्ष्मण उतेकर सर मुझे सौम्या का किरदार देने के लिए, आपके सभी मार्गदर्शक, धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, हमेशा से समझने योग्य बनने के लिए भी धन्यवाद और मुझे अच्छा करने के लिए बार-बार समझाना'.

सारा ने अपने पोस्ट में को-स्टार विक्की कौशल की भी जमकर तारीफ की. सारा ने लिखा, 'विक्की कौशल सेट पर हर दिन आपके साथ खूब मजा आया, पंजाबी गाने से चाय तक सब इन्जॉय किया. अभी तक मिली सभी एक्टर्स में से सबसे अच्छे और प्रतिभावन हो, तुम्हारे साथ स्क्रीन शेयर कर मुझे खास महसूस हुआ. प्यारे और केयरिंग प्रोड्यूसर दिनेश विजान का भी धन्यवाद, काम पर घर जैसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद, मैं अब इंतजार नहीं कर सकती'.

विक्की कौशल पोस्ट

वहीं, विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'नाम में क्या रखा है? अभी तो रैप-अप हुआ है'. विक्की ने आगे लिखा, 'बात यह दिल की है, लेकिन घर-घर तक पहुंचेगी..या शायद बात घर की है और हर दिल को छुएगी, जल्द मिलते हैं फिल्म में'.

बता दें, अभी फिल्म का नाम और यह कब रिलीज होगी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें :अर्जुन कपूर नहीं ये है मलाइका अरोड़ा की सबसे बड़ी कमजोरी, फोटो में देखें हकीकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details