हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बीते दिनों सगाई की खबरों ने जोर पकड़ा था. इस दौरान कैटरीना-विक्की की एक तस्वीर भी वायरल हो रही थी, जिसे रूमर्ड कपल की सगाई की तस्वीर बताई जा रही थी. अब कैटरीना और विक्की की कथित रिलेशनशिप पर एक्टर के छोटे भाई सनी कौशल ने बड़ा खुलासा किया है. सनी कौशल ने बताया कि विक्की-कैटरीना की सगाई की खबरों पर उनके घरवालों का क्या रिएक्शन था.
नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल के सुपरहिट सॉन्ग 'तारों के शहर में' लीड रोल में दिखे एक्टर सनी कौशल ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कथित तौर पर खुलासा किया कि जब उनके परिवार को विक्की और कैटरीना की सगाई की अफवाह के बारे में पता चला तो वे जोर-जोर से हंस रहे थे.
सनी ने आगे बताया कि जब अफवाह फैल रही थी तब विक्की जिम में थे, और जब वह घर आए तो पिता ने उनकी टांग खींचनी शुरू की और घरवालों का मुंह मीठा करने को कहा. सनी ने आगे बताया कि विक्की ने इसके जवाब में पापा से कहा कि सगाई की अफवाह की तरह मिठाई भी मन में सोचकर मुंह मीठा कर लें. सनी ने आगे कहा कि उन्हें और उनके परिजनों को नहीं पता था कि यह अफवाह कहां से उड़ना शुरू हुई, लेकिन सभी ने बहुत इन्जॉय किया.
बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विक्की और कैटरीना कथित रूप से एक-दूजे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन रूमर्ड कपल को डिनर डेट, सोशल मीडिया पीडीए और बाहर स्पॉट होते देखा जा रहा है.