मुंबई : मशहूर गायक और बंगाली फिल्मों के एक्टर शक्ति ठाकुर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
जिसके बाद उनकी बेटी मोनाली ठाकुर ने पिता के निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पिता के साथ तस्वीरें साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.
सिंगर मोनाली ने पिता के साथ तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, ''श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सब कुछ, मेरे अस्तित्व की वजह, मेरे सबसे बड़े आलोचक और हौंसला बढ़ाने वाल और मेरे टीचर, कल हमें छोड़कर चले गए हैं. मैंने अपनी लाइफ में इनके जैसा विनम्र इंसान कभी नहीं देखा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वो कई चीजों के मास्टर थे. उनकी विनम्रता ने हमेशा मुझे सरप्राइज किया. बाबा आपके कारण ही मैंने सपनें देखना शुरू किया. आपकी ताकत ने ही मुझे आप जैसा मजबूत बनाया. आज मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है. मैं जो भी जिंदगी में करुंगी उससे आपको गर्व होगा. मैं हमेशा आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगी और केवल प्यार फैलाया करुंगी. मैं हमेशा आपके कीमती और बेइन्तहा प्यार के लिए शुक्रगुजार रहूंगी, जो आपने मुझे दिया.'