दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिग्गज गायक-अभिनेता शक्ति ठाकुर का कार्डियक अरेस्ट से निधन - Shakti Thakur passes away

प्रसिद्ध गायक और अभिनेता शक्ति ठाकुर का कोलकाता में निधन हो गया है. उन्होंने 1980 के दशक में कई बंगाली फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीता था. उनके निधन पर उनकी बेटी और बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरों को शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है.

Veteran singer-actor Shakti Thakur dies of cardiac arrest
दिग्गज गायक-अभिनेता शक्ति ठाकुर का कार्डियक अरेस्ट से निधन

By

Published : Oct 5, 2020, 7:06 PM IST

मुंबई : मशहूर गायक और बंगाली फिल्मों के एक्टर शक्ति ठाकुर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

जिसके बाद उनकी बेटी मोनाली ठाकुर ने पिता के निधन के बाद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पिता के साथ तस्वीरें साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.

सिंगर मोनाली ने पिता के साथ तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, ''श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सब कुछ, मेरे अस्तित्व की वजह, मेरे सबसे बड़े आलोचक और हौंसला बढ़ाने वाल और मेरे टीचर, कल हमें छोड़कर चले गए हैं. मैंने अपनी लाइफ में इनके जैसा विनम्र इंसान कभी नहीं देखा.'

उन्होंने आगे लिखा, 'वो कई चीजों के मास्टर थे. उनकी विनम्रता ने हमेशा मुझे सरप्राइज किया. बाबा आपके कारण ही मैंने सपनें देखना शुरू किया. आपकी ताकत ने ही मुझे आप जैसा मजबूत बनाया. आज मेरा दिल टूट गया है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है. मैं जो भी जिंदगी में करुंगी उससे आपको गर्व होगा. मैं हमेशा आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगी और केवल प्यार फैलाया करुंगी. मैं हमेशा आपके कीमती और बेइन्तहा प्यार के लिए शुक्रगुजार रहूंगी, जो आपने मुझे दिया.'

पोस्ट के आखिर में मोनाली ने लिखा, 'मैं जानती हूं कि धरती पर ऐसा कोई नहीं हो, जो मुझे आप जैसा प्यार कर सके. आपने हमें छोड़कर जाने के दौरान भी कोई भी तकलीफ नहीं दी है. आप एक राजा की तरह ये दुनिया छोड़कर गए.'

मोनाली के इस पोस्ट पर उनके फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं और मोनाली को कमजोर न पड़ने की सलाह दे रहे हैं.

पढ़ें : एम्स की सुशांत आत्महत्या थ्योरी पर बोलीं श्वेता, 'यू-टर्न' की बताएं वजह

गौरतलब है कि मोनाली ठाकुर ने इस साल अपनी शादी का खुलासा किया था. मोनाली ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले ही अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइक रिचर शादी की थी. माइक स्विट्जरलैंड बेस्ड रेस्त्रां के मालिक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details