बेंगलुरु :दिग्गज कन्नड़ अभिनेता सत्यजीत का बीती रविवार की रात 2 बजे निधन हो गया. वह पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्यजीत की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सत्यजीत का पार्थिव शव उनके घरवालों को सौंप दिया गया और रविवार दोपहर अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
650 फिल्मों में किया काम
सत्यजीत ने ना केवल कन्नड़ बल्कि तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने अपने अभिनय के करियर में तकरीबन 650 फिल्मों में काम किया.