शेखपुरा :शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड हुसैनाबाद गांव के नवाब खानदान की बॉलीबुड एक्ट्रेस कुमकुम का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है. वह 86 साल की थीं. उनकी मौत की पुष्टि हुसैनाबाद में रह रहे भतीजे असद रज्जा ने की. कुमकुम हुसैनाबाद नबाब की बेटी थीं.
शेखपुरा के हुसैनाबाद गांव में 1934 में जन्मीं कुमकुम रियासत के समय में ही मुंबई में पढ़ाई के लिए चली गयी थीं और वहीं से उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई. इस दौरान अभिनेत्री कुमकुम कई बार अपने वतन हुसैनाबाद को देखने आती रहती थीं. अंतिम बार सिने स्टार कुमकुम साल 2010 के फरवरी माह में शेखपुरा आई थीं. उस समय उन्होंने अपने भतीजे एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की थी. फिलहाल, सैय्यद असद रजा पूरे राजघराने की देखभाल कर रहे हैं. साथ ही देखरेख में इसके दो छोटे भाई सैय्यद मुसी रजा तथा सैय्यद कायम रजा भी सहयोग दे रहे हैं.
भोजपुरी की पहली फिल्म में किया अभिनय
1963 में रिलीज हुई भोजपुरी भाषा की पहली फिल्म 'गंगा मइया तोहे पियारी चढाइबो' में कुमकुम ने बतौर अभिनेत्री काम किया था. इस लिहाज से कुमकुम भोजपुरी सिनेमा की पहली अभिनेत्री हुईं.
- कुमकुम ने अपने फिल्मी करियर में ललकार, मदर इंडिया, प्यासा, आर पार, मिर्जा गालिब, मिस्टर एंड मिसेज 55, कुंदन, फंटूश, सीआईडी, नया दौर, कोहिनूर, दिल भी तेरा हम भी तेरे, मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, राजा और रंक, आंखें, जलते बदन और ललकार जैसी फिल्मों में काम किया था.
- शेखपुरा के पूर्व चैयरमेन गंगा कुमार यादव, जिला क्रिकेट एशोशिएशन संघ के अध्यक्ष मदनलाल, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली आदि ने शोक प्रकट किया है.
- कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में अभिनय किया.
- उन्होंने किशोर कुमार और गुरु दत्त जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया था.