मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है.
इस बात की जानकारी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नासिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
नासिर खान ने जॉनी वॉकर और कुमकुम की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बीते जमाने की फिल्म एक्ट्रेस कुमकुम आंटी का निधन हो गया है. वह 86 साल की थीं. उन्होंने बहुत सारी फिल्मों के गानों में डांस किए. उन्होंने पापा जॉनी वॉकर के अपोजिट भी कई फिल्में की.'
वहीं मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने लिखा, 'हमनें एक और दिग्गज को खो दिया. जब मैं बच्चा था तब से उन्हें जानता हूं. वह फैमिली थीं. शानदार आर्टिस्ट और बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी.'
बता दें, अभिनेत्री ने 'मदर इंडिया', 'कोहिनूर', 'एक सपेरा एक लुटेरा' और 'नया दौर' जैसी फिल्मों में काम किया था.
कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने किशोर कुमार और गुरु दत्त जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया था.