दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव - Soumitra Chatterjee

प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. जिसके बाद उनको कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अभी स्थिर है.

Veteran Bengali actor Soumitra Chatterjee tests positive for COVID-19
बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 6, 2020, 7:31 PM IST

कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी मंगलवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. उनकी हालत अभी स्थिर है.

सूत्रों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में करीब 11 बजे भर्ती कराया गया.

सूत्रों के अनुसार चटर्जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और कथित तौर पर बुखार से पीड़ित थे. वह अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय द्वारा निर्देशित 'अभियान' नामक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रहे थे.

उन्होंने 1 अक्टूबर को भारतलक्ष्मी में शूटिंग किया, उनका अगला शूटिंग शेड्यूल 7 अक्टूबर को था.

सौमित्र चटर्जी की गिनती बंगाल के सबसे बड़े अभिनेताओं में होती है. सौमित्र चटर्जी ने 1955 में सत्यजित रे की फिल्म 'अपूर संसार' से ही फिल्मों में कदम रखा था.

सत्यजित रे के अलावा वह मृणाल सेन के साथ भी काम कर चुके हैं. सौमित्र चटर्जी को फिल्मों में उनके अमूल्य योगदान के लिए 2012 में दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पढ़ें : टीम 'आरआरआर' ने शूटिंग पर की वापसी, बीटीएस वीडियो वायरल

गौरतलब है कि इससे पहले बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता रंजित मल्लिक व उनकी अभिनेत्री पुत्री कोयल मल्लिक भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details