दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिग्गज कलाकार प्रदीप घोष का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित

दिग्गज कलाकार प्रदीप घोष का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. घोष पिछले कुछ दिनों से हल्के बुखार से पीड़ित थे लेकिन कोरोना के प्रमुख लक्षण नहीं थे. लेकिन उनके निधन के बाद पुष्टि हुई कि वह कोरोना से संक्रमित थे.

Veteran artiste Pradip Ghosh passes away after testing positive for Covid
दिग्गज कलाकार प्रदीप घोष का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित

By

Published : Oct 16, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:36 PM IST

कोलकाता : प्रख्यात कलाकार प्रदीप घोष का शुक्रवार सुबह उनके जोधपुर पार्क स्थित आवास पर निधन हो गया. वह 78 साल के थे. यह जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों से मिली है.

प्रदीप घोष के कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट ने पुष्टि की कि वह इस वायरस से संक्रमित थे. घोष पिछले कुछ दिनों से हल्के बुखार से पीड़ित थे लेकिन कोरोना के प्रमुख लक्षण नहीं थे.

दिवंगत की बेटी पृथा घोष ने कहा, "कल रात जब मैंने उनसे बात की, तो वह थोड़ा-थोड़ा हांफ रहे थे. मैंने पूछा कि उन्हें ठीक लग रहा है या नहीं. पिताजी ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक महसूस कर रहे हैं. चूंकि उन्हें हल्का बुखार था, हमनें मूत्र परीक्षण कराया और रिपोर्ट में कुछ संक्रमण पाए गए."

उन्होंने कहा कि घोष की मौत के बाद कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की पुष्टि हुई.

पढ़ें : कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया आइसोलेट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वयोवृद्ध कलाकार के मौत पर दुख व्यक्त किया है.

बनर्जी ने ट्वीट किया, "मैं प्रदीप घोष के निधन से दुखी हूं. वह एक लोकप्रिय वाचक और प्रसिद्ध मुखर कलाकार थे. उनके परिवार, सहयोगियों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना."

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details