मुंबई : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने बताया कि कुमार (98) को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बानो ने कहा कि आज सुबह उनकी (कुमार) तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वह अभी खार स्थित गैर कोविड हिंदुजा अस्पताल (Covid Hinduja Hospital) में भर्ती हैं और उनकी जांच चल रही है.
अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत के संबंध में पीडी हिंदुजा अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने कहा है कि उन्हें बाइलैटरल प्लीयूरल इफ्यूजन (bilateral pleural effusion) है. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार को आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, उनकी हालत स्थिर है.
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार फिर अस्पताल में भर्ती एक अन्य ट्वीट में दिलीप कुमार की सेहत स्थिर बताई गई है. इस आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि वॉट्सएप पर आने वाले संदेशों पर भरोसा न करें.
अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत के बारे में आधिकारिक ट्वीट कुमार के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, अभिनेता को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्वीट में कहा गया, 'दिलीप साहब को नियमित जांच के लिए खार स्थित गैर कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी. डॉ. नितिन गोखले की अगुवाई में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का एक दल उनका इलाज कर रहा है. कृपया साहब के लिए दुआएं कीजिए और सुरक्षित रहिए.'
बता दें कि अभिनेता को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पिछले महीने भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें -दिलीप कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई
कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच दशकों के अपने करियर में 'कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए. फिल्मी पर्दे पर उन्हें पिछली बार 1998 में 'किला' फिल्म में देखा गया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)