दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

धर्मेंद्र ने लॉकडाउन के दौरान खेतों में उगाए फल, बताया बेहद सुखद अनुभव - धर्मेंद्र

धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने खेत में उगे हुए चीकू और केले दिखा रहे हैं. साथ ही सभी से इस लॉकडाउन में स्वस्थ रहने और पॉजिटिव रहने का आग्रह भी कर रहे हैं.

Dharmendra, Dharmendra shares video of fruits grown, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र ने लॉकडाउन के दौरान खेतों में उगाए फल
धर्मेंद्र ने लॉकडाउन के दौरान खेतों में उगाए फल, बताया बेहद सुखद अनुभव

By

Published : Apr 19, 2020, 4:29 PM IST

मुंबई : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र रविवार के दिन खुशी से अपने खेतों के फल दिखाते नजर आए. 'शोले' अभिनेता ने खुद का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.

वीडियो में वह अपने खेतों में उनके द्वारा उगाए गए केले और चीकू को दिखा रहे हैं. वीडियो में, उन्होंने टोपी पहनी हुई है और केले पकड़े हुए हैं, जबकि चीकू सामने टेबल पर रखे हुए दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हाय दोस्तों, आप कैसे हैं? मैं वास्तव में खुश हूं कि मेरे खेतों में ऐसे अद्भुत केले उगे हैं. चीकू, केले और नारियल. मैं आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ काम कर रहा हूं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं, मैं बहुत उत्साहित हूं. हां, हमें बाजार में केले आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन आपके अपने खेतों में उगने वाले केले अलग और अद्भुत होते हैं. लव यू."

इससे पहले शनिवार के दिन दिग्गज अभिनेता ने खुद का एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह ट्रैक्टर पर अपने खेत की जुताई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो के माध्यम से उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों से फिट और एक्टिव रहने का भी आग्रह किया. 84 वर्षीय अभिनेता लॉकडाउन के दिनों में अपने फार्महाउस में समय व्यतीत कर रहे हैं.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details