दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नहीं रहे 'शोले' के सूरमा भोपाली, दिग्गज कॉमेडियन जगदीप ने दुनिया को कहा अलविदा - शोले सूरमा भोपाली निधन

साल 2020 को बेहद बुरा साल कहा जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल अपने कई उम्दा कलाकार खोए हैं. जिनमें अब फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कॉमेडियन जगदीप का भी नाम शामिल हो गया है. मशहूर कॉमेडियन जगदीप ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 81 वर्ष के थे.

actor-comedian Jagdeep dead
actor-comedian Jagdeep dead

By

Published : Jul 9, 2020, 11:56 AM IST

मुंबई: फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कॉमेडियन जगदीप का बुधवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. मुंबई के मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे-ख़ाक किया जाएगा.

जगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था. अपने किरदार से लोगों को प्रभावित करने वाले जगदीप को लोग उनके रियल नाम से नहीं बल्कि रील नाम से ही जानते थे.

उनके परिवार में पुत्र जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं. जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर मशहूर हैं. उन्होंने नावेद के साथ लोकप्रिय डांस शो बूगी वूगी किया था. इस शो का निर्देशन नावेद ने किया था.

जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था. 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्में सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया.

रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (1975) से उन्हें विशेष पहचान मिली.

मालूम हो कि 2020 में जगदीप से पहले बॉलीवुड के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इनमें इरफान खान, ऋषि कपूर, निर्देशक बासु चटर्जी, संगीतकार वाजिद खान और कोरियोग्राफर सरोज खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details