चेन्नई : मशहूर प्लेबैक सिंगर और पद्म पुरस्कार विजेता एसपी बालासुब्रमण्यम चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
उन्हें कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के साथ एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. अभी वह वेंटिलेटर व ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक है.
5 अगस्त को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए 74 वर्षीय इस लोकप्रिय गायक ने बताया कि उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखे हैं, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
उन्होंने बताया था कि हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है, क्योंकि घर पर रहेंगे तो उनके परिवार के सदस्य खामखा परेशान होंगे. उन्हें अस्पताल से दो दिन में डिस्चार्ज होने की उम्मीद थी. हालांकि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई.