दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत में कोई सुधार नहीं, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी

महान गायक एसपी बालासुब्रमण्यम एमजीएम हेल्थकेयर में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. अभी वह वेंटिलेटर व ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक है. सिंगर के फैंस उनके जल्द ठीक होने की निरंतर दुआएं मांग रहे हैं.

Versatile singer SP Balasubramanyam continues to battle Covid
एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत में कोई सुधार नहीं, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी

By

Published : Aug 21, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 2:29 PM IST

चेन्नई : मशहूर प्लेबैक सिंगर और पद्म पुरस्कार विजेता एसपी बालासुब्रमण्यम चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

उन्हें कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के हल्के लक्षणों के साथ एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था. अभी वह वेंटिलेटर व ईसीएमओ सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक है.

5 अगस्त को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए 74 वर्षीय इस लोकप्रिय गायक ने बताया कि उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखे हैं, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

उन्होंने बताया था कि हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है, क्योंकि घर पर रहेंगे तो उनके परिवार के सदस्य खामखा परेशान होंगे. उन्हें अस्पताल से दो दिन में डिस्चार्ज होने की उम्मीद थी. हालांकि उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई.

पढ़ें :8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज?

संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2001 और 2011 में क्रमश: पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें छह बार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पाश्र्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.

उनके प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की निरंतर दुआएं मांग रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 21, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details