दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वीना मलिक ने उड़ाया 'चंद्रयान-2' का मजाक - bigg boss 4 contestant veena malik

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने एक बार फिर इंडिया का मजाक उड़ाया है. बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट ने इस बार 'चंद्रयान-2' के फेल होने की खिल्ली उड़ाई.

veena

By

Published : Sep 11, 2019, 10:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:58 AM IST

कराचीः पूर्व बिग बॉस 4 कंटेस्टेंट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इंडिया के मून मिशन चंद्रयान-2 का मजाक उड़ाते हुए घृणित कमेंट्स किए हैं.


वीना ने 7 सितंबर को ट्वीट की एक सीरीज पोस्ट करते हुए बदतर तरीके से इंडिया का मजाक उड़ाया, 7 सितंबर को ही लैंडिंग से 2.1 किमी पहले लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया था.

वीना ने ट्वीट किया, "उप्पस... चंदा ने इंडिया को मामू बना दिया. इंडिया फेल्ड. चंद्रयान-2."

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "इंडिया को टॉयलेट्स बनाने चाहिए."

पढ़ें- पाक एक्ट्रेस वीना मलिक की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा

एक और ट्वीट में वीना ने लिखा, "खबर बन रही है... फेल मिशन के पीछे आएसआई का हाथ है."
आगे जोड़ते हुए लिखा, "इंडियन्स नॉट अलाउड... मून."
10 सितंबर को इंडियन स्पेस एजेंसी ने बताया कि मंगलवार को लैंडर को लैडंर विक्रम को लोकेट कर लिया गया है.इसरो ने ट्वीट किया, "#विक्रमलैंडर को #चंद्रायन2 को लोकेट कर लिया गया है लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ है... लैंडर्स के साथ संपर्क की हर कोशिश की जा रही है."हालांकि इसरो ने अभी तक यह नहीं बताया कि चांद की सतह पर लैंडर किस स्थिति में है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details