कराचीः पूर्व बिग बॉस 4 कंटेस्टेंट और पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने इंडिया के मून मिशन चंद्रयान-2 का मजाक उड़ाते हुए घृणित कमेंट्स किए हैं.
वीना मलिक ने उड़ाया 'चंद्रयान-2' का मजाक - bigg boss 4 contestant veena malik
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने एक बार फिर इंडिया का मजाक उड़ाया है. बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट ने इस बार 'चंद्रयान-2' के फेल होने की खिल्ली उड़ाई.
veena
वीना ने 7 सितंबर को ट्वीट की एक सीरीज पोस्ट करते हुए बदतर तरीके से इंडिया का मजाक उड़ाया, 7 सितंबर को ही लैंडिंग से 2.1 किमी पहले लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया था.
वीना ने ट्वीट किया, "उप्पस... चंदा ने इंडिया को मामू बना दिया. इंडिया फेल्ड. चंद्रयान-2."
पढ़ें- पाक एक्ट्रेस वीना मलिक की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा
एक और ट्वीट में वीना ने लिखा, "खबर बन रही है... फेल मिशन के पीछे आएसआई का हाथ है."Last Updated : Sep 30, 2019, 6:58 AM IST