मुंबई: अभिनेता वत्सल सेठ शॉर्ट फिल्म 'कहा तो था' के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी इशिता दत्ता के साथ नजर आएंगे.
यह शॉर्ट फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक कपल की प्रेम कहानी है, जिसमें कोविड-19 महामारी के चलते उनकी जिंदगी में आए बदलावों को भी दिखाया जाएगा.
वत्सल ने कहा, "यह फिल्म 'कहा तो था' कई वजहों से मेरे काफी करीब है. मैं पहली बार किसी फिल्म के लिए निर्देशक और निर्माता बना हूं और मैंने बैनर वत्सल सेठ फिल्म्स को लॉन्च किया है."