मुंबई:अभिनेता वरुण धवन ने टिक टॉक स्टार युवराज सिंह परिहार, जो बाबा जैक्सन नाम से पॉपुलर हैं, उनके साथ 'मुकाबला' गाने पर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें: वरुण धवन स्टारर मिस्टर लेले का फर्स्ट लुक रिलीज, करण जौहर ने शेयर किया पोस्टर
वीडियो की शुरुआत में युवराज, माइकल जैक्सन के कुछ सिग्नेचर स्टेप को करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह वरुण, श्रद्धा और आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के अन्य कलाकारों के साथ 'मुकाबला' सॉन्ग के हुक स्टेप को भी कर रहे हैं.
बाबा जैक्सन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. वरुण ने इस वीडियो के क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया और युवराज की प्रशंसा की.
वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'उसके साथ जिसे लोग बाबा जैक्सन कहते हैं. असली स्ट्रीट डांसर बहुत मजा आया, इसी तरह इंटरनेट पर धमाल मचाते रहो.'