दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण-श्रद्धा ने टिक टॉक स्टार बाबा जैक्सन के साथ मचाया धमाल, वीडियो वायरल - yuvraj singh pariha

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' की टीम टिक टॉक स्टार युवराज सिंह परिहार उर्फ 'बाबा जैक्सन' के साथ 'मुकाबला' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही है.

varun dhawan, Shraddha kapoor, varun shares video on social media, varun dance with TikTok sensation Baba Jacksonm, yuvraj singh pariha, street dancer 3d team dance with TikTok star Baba Jackson
Courtesy: Social Media

By

Published : Jan 22, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:26 AM IST

मुंबई:अभिनेता वरुण धवन ने टिक टॉक स्टार युवराज सिंह परिहार, जो बाबा जैक्सन नाम से पॉपुलर हैं, उनके साथ 'मुकाबला' गाने पर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें: वरुण धवन स्टारर मिस्टर लेले का फर्स्ट लुक रिलीज, करण जौहर ने शेयर किया पोस्टर

वीडियो की शुरुआत में युवराज, माइकल जैक्सन के कुछ सिग्नेचर स्टेप को करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह वरुण, श्रद्धा और आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के अन्य कलाकारों के साथ 'मुकाबला' सॉन्ग के हुक स्टेप को भी कर रहे हैं.

बाबा जैक्सन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. वरुण ने इस वीडियो के क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया और युवराज की प्रशंसा की.

वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'उसके साथ जिसे लोग बाबा जैक्सन कहते हैं. असली स्ट्रीट डांसर बहुत मजा आया, इसी तरह इंटरनेट पर धमाल मचाते रहो.'

वरुण धवन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

कुछ दिन पहले, ऋतिक रोशन ने युवराज का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'सबसे स्मूद एयरवॉकर, यह आदमी कौन है?'

जिसके बाद युवराज उर्फ बाबा जैकसन अपकमिंग डांस रियलिटी शो 'इंडियास बेस्ट डांसर' में भी ऑडिशन के लिए पहुंचे थे. अब वह 'स्ट्रीट डांसर 3D' की टीम के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' अपनी पहली झलक से ही दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए है. फिल्म सीरीज की पहली दो फिल्में 'एबीसीडी' और 'एबसीडी 2' ने काफी कामयाबी हासिल की थी.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में नोरा फतेही और प्रभु देवा भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details