दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्ट्रीट डांसर 3-डी' की रैप-अप पार्टी में दिखा वरूण-श्रद्धा का मस्ती भरा अंदाज! - raghav juyal

डांस मास्टर रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्टेड अपकमिंग डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स ने मुंबई में फिल्म की रैप-अप पार्टी ऑर्गनाइज की जिसमें वरूण-श्रद्धा समेत बाकी स्टार्स कुछ इस अंदाज में आए नजर.

nora

By

Published : Jul 31, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 10:58 PM IST

मुंबईः अपकमिंग डांस ड्रामा 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के मेकर्स ने शूटिंग कंपलीट होने पर फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए मुंबई में मंगलवार को रैप-अप पार्टी का आयोजन किया. फिल्म के लीड एक्टर्स वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी पार्टी में शामिल हुए.

यहां तक कि वरुण ने तो अपने सोशल मीडिया पर भी फिल्म के बारे में एक दिल जीतने वाले पोस्ट के जरिए पूरी कास्ट को शुक्रिया कहते हुए रैप-अप पार्टी को अनाउंस किया.

पढ़ें- वरूण धवन स्टेज पर बेहोश !



"वी डांस टू एक्सप्रेस, नॉट टू इम्प्रेस. मैं बहुत उत्सुक हूं कि लोग देखें कि हमने क्या किया है. @रेमो डिसूजा मुझे आपके सेट पर रहना बहुत पसंद है. सबका शुक्रिया--पूरी दुनिया के सभी डांसर्स को--इस फिल्म को हमारे साथ बनाने के लिए. मैं बहुत खुश हूं और उदास भी कि ये खत्म हो गया है. अब 24 जनवरी को आप मिलेंगे स्ट्रीट डांसर्स से."


फिल्म में नोरा फतेही, प्रभु देवा, राघव जुयाल और धर्मेश येलांदे भी नजर आएंगे. ये सारे एक्टर्स भी पार्टी में स्पॉट हुए.

फिल्म के डायरेक्टर रेमो डी सुजा अपनी पत्नी के साथ पार्टी में आए, जबकि प्रोड्यूसर भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या के साथ पहुंचे.

फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी. ये एक्टर वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ABCD 2' के बाद एक साथ दूसरी फिल्म है जिसे रेमो ने डायरेक्ट किया है.

अपकमिंग डांस ड्रामा 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के रैप-अप पार्टी के दौरान सितारे.
Last Updated : Jul 31, 2019, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details