दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन ने शेयर की 'कुली नं.1' की नई झलक - कुली नं1. रीमेक

वरुण धवन ने अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' से नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वे और सारा अली खान नया शादीशुदा क्रिश्चियन जोड़ा लग रहे हैं.

Varun shares new glimpse from Coolie No. 1
Varun shares new glimpse from Coolie No. 1

By

Published : Jan 3, 2020, 1:50 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जो आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' में अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं उन्होंने, नए साल का स्वागत अपनी फिल्म की नई झलक शेयर करते हुए किया है.

कलंक अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'नए साल पे नया फोटो तो बनता है न... आ रहा हूं अपनी हिरोइन लेकर.. #कुली नं.1 मई 1 को #लेबरडे.'

Varun shares new glimpse from Coolie No. 1
32 वर्षीय अभिनेता द्वारा शेयर किए गए मजेदार फोटो में उन्होंने सारा को अपनी बाहों में उठा रखा है, और मुस्कुराहट के साथ कैमरे के लिए रोमांटिक वाला पोज दे रहे हैं.
सिम्बा से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली सारा ने वाइट लेस ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स पहनी है, जो कि दुल्हन की ड्रेस है. वहीं अभिनेता ने भी वाइट सूट पहना है.

पढे़ं- मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की तस्वीर, जमकर किया गया ट्रोल

कुछ हफ्ते पहले कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, इस जोड़ी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया था जिसे लेकर सिनेमाप्रेमियों में खासा उत्साह दिखा.

आने वाली फिल्म 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक हैय

डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कुली नं.1' को निर्मित किया है वसु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने.

फैमिली एंटरटेनर फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details