मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जो आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' में अभिनेत्री सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं उन्होंने, नए साल का स्वागत अपनी फिल्म की नई झलक शेयर करते हुए किया है.
कलंक अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'नए साल पे नया फोटो तो बनता है न... आ रहा हूं अपनी हिरोइन लेकर.. #कुली नं.1 मई 1 को #लेबरडे.'
वरुण धवन ने शेयर की 'कुली नं.1' की नई झलक - कुली नं1. रीमेक
वरुण धवन ने अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' से नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वे और सारा अली खान नया शादीशुदा क्रिश्चियन जोड़ा लग रहे हैं.
![वरुण धवन ने शेयर की 'कुली नं.1' की नई झलक Varun shares new glimpse from Coolie No. 1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5579187-485-5579187-1578034829412.jpg)
पढे़ं- मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की तस्वीर, जमकर किया गया ट्रोल
कुछ हफ्ते पहले कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, इस जोड़ी ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया था जिसे लेकर सिनेमाप्रेमियों में खासा उत्साह दिखा.
आने वाली फिल्म 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म का रीमेक हैय
डेविड धवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कुली नं.1' को निर्मित किया है वसु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने.
फैमिली एंटरटेनर फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट्स- एएनआई