दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन ने 'स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा' के बॉक्स ऑफिस टकराव पर दिया जवाब

वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और कंगना रनौत की 'पंगा' अगले साल 24 जनवरी को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने को तैयार है. पढ़िए इस बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में लीड स्टार वरुण धवन का रिएक्शन...

Varun reacts on Street Dancer 3D release clash with Kangana's Panga
Varun reacts on Street Dancer 3D release clash with Kangana's Panga

By

Published : Dec 28, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 3:15 PM IST

मुंबईः वरुण धवन की अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'पंगा' की रिलीज के दिन ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर चिंतित नहीं हैं.

रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और अश्विनि अय्यर तिवारी की 'पंगा' अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होना तय है.

वरूण ने फिल्म के आइटम नंबर 'गर्मी' के लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में बताया, 'कंगना को मैं कई सालों से जानता हूं. मैं उनकी और उनके काम की बहुत सराहना करता हूं. दोनों फिल्में बहुत अलग हैं. हम 2020 में हैं और हम क्लैश और ये सब नहीं कर सकते, हमें इसके बारे में सामान्य रहना चाहिए, और आगे बढ़ जाना चाहिए. अगर लोगों को पसंद है तो उन्हें जाकर दोनों फिल्में देखनी चाहिए.'

वरुण ने कहा कि 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के जरिए उनकी कोशिश यंग ऑडियंस को पसंद आने वाली फिल्म बनाने की है.

पढ़ें- FLASHBACK 2019: 10 फिल्में जिसने फैलाया सामाजिक संदेश

अभिनेता ने कहा, 'यह मेरा बच्चों के लिए फिल्में करने की वापसी है, मैंने बच्चों के लिए काफी समय से फिल्में नहीं की है. उम्मीद है फैमिली ऑडियंस इस फिल्म को पसंद करेगी.'

'स्ट्रीट डांसर 3डी' में अभिनेता के अलावा, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा भी लीड रोल्स में हैं.

Varun reacts on Street Dancer 3D release clash with Kangana's Panga

फिल्म को प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार, दिव्य खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा ने. यह फिल्म रेमो डीसूजा की डांस-ड्रामा फिल्म सीरीज 'एबीसीडी' का तीसरा पार्ट है. इससे पहले की दो फिल्मों 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है.

इनपुट्स- पीटीआई

Last Updated : Dec 28, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details