दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रेमो ने की पत्नी से तीसरी बार शादी, वरूण ने उड़ाया मजाक - Shraddha Kapoor

वरुण ने रविवार को रेमो के विवाह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "लोग एक बार नहीं करते आपने तीन बार कर ली."

Varun jokes on Remo D'Souza

By

Published : Oct 6, 2019, 7:42 PM IST

मुंबई: जाने-माने कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी से तीसरी बार शादी की. इस मौके पर अभिनेता वरूण धवन ने उनका मजाक बनाया.

दरअसल, वरुण ने उन्हें बेहद ही मजाकिया अंदाज में बधाई देते हुए कहा, "लोग एक बार नहीं करते आपने तीन बार कर ली."

वरुण ने रविवार को इंस्टाग्राम पर रेमो के इस विवाह की एक तस्वीर भी साझा की.

तस्वीर में वरुण रेमो, लिजेल और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर संग पोज देते नजर आ रहे हैं.

रेमो ने खुद भी चर्च से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जहां उन्होंने लिजेल संग शादी की कसमें फिर से खाईं.आने वाले समय में रेमो की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' रिलीज होगी. जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details