दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कुली नं.1' के स्टंट में हुई गलती, सुरक्षित बाहर निकले वरूण धवन - कुली नं.1 के स्टंट में हुई गलती

अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक की शूटिंग के दौरान एक स्टंट गलत हो गया लेकिन फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन ने खुद को शांत रखते हुए स्टंट से खुद को बिना किसी नुकसान के निकालने में कामयाब रहे.

Varun escapes unhurt after Coolie No. 1 stunt goes wrong
Varun escapes unhurt after Coolie No. 1 stunt goes wrong

By

Published : Nov 27, 2019, 3:00 PM IST

मुंबईः एक्टर वरूण धवन सुरक्षित बाहर निकल गए जब उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' का एक स्टंट गलत हो गया.

रविवार को शूटिंग के दौरान, वरूण धवन क्लिफ से लटकी हुई कार के अंदर फंस गए और कार के दरवाजे जाम हो गए. वरूण ने खुद को शांत रखा और बिना किसी चोट के सुरक्षित बाहर निकल आए.यूनिट पुणे के बाहरी इलाके में शूट कर रही थी, जिसमें एक्टर को लटकी हुई कार के अंदर के कुछ क्लोज-अप शॉट्स देने थे.शूट के दौरान मौजूद देखने वालों के मुताबिक, जब वरूण शॉट को फिल्मा रहे थे, उन्हें अहसास हुआ कि कार के गेट जाम हो गए हैं और खुल नहीं रहे हैं.

पढ़ें- वरुण ने शार्लेट फ्लेयर को सिखाया बॉलीवुड डांस, वीडियो वायरल

देखने वाले ने बताया, 'हालांकि स्टंट को स्टंट को-ओर्डिनेटर्स की देखरेख में और सारी सेफ्टी के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने कई बार रिहर्स किया था, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी प्लान की गई थीं. यह बस कुछ अलग घटनाओं में से एक थी.'आगे बताया गया, 'जो हुआ वह सेट पर मौजूद के लिए कुछ समय की परेशानी बनीं. दिक्कत इसलिए ज्यादा हुई क्योंकि कार एक किनारे पर सटीक बैलेंस थी. कूल मास्टर बनते हुए वरूण ने खुद को शांत रखा और फाइनली असिस्टेंट को-ओर्डिनेटर के साथ बिना किसी चोट के बाहर निकल आए.'
अपकमिंग फिल्म 'कुली न.1' के रीमेक के जरिए वरूण सुपरस्टार गोविंदा का रोल निभाने जा रहे हैं, जो कि 1995 की फिल्म में नजर आए थे, जिसे डायरेक्ट किया था एक्टर के पिता फिल्ममेकर डेविड धवन ने. और इस रीमेक को भी डेविड धवन ही डायरेक्ट करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान ने ओरिजिनल फिल्म की करिश्मा कपूर की जगह ली है. फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होने वाली है.

इनपुट्स- आईएएएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details