मुंबईः एक्टर वरूण धवन सुरक्षित बाहर निकल गए जब उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' का एक स्टंट गलत हो गया.
'कुली नं.1' के स्टंट में हुई गलती, सुरक्षित बाहर निकले वरूण धवन - कुली नं.1 के स्टंट में हुई गलती
अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक की शूटिंग के दौरान एक स्टंट गलत हो गया लेकिन फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन ने खुद को शांत रखते हुए स्टंट से खुद को बिना किसी नुकसान के निकालने में कामयाब रहे.
!['कुली नं.1' के स्टंट में हुई गलती, सुरक्षित बाहर निकले वरूण धवन Varun escapes unhurt after Coolie No. 1 stunt goes wrong](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5192690-918-5192690-1574846751818.jpg)
Varun escapes unhurt after Coolie No. 1 stunt goes wrong
पढ़ें- वरुण ने शार्लेट फ्लेयर को सिखाया बॉलीवुड डांस, वीडियो वायरल
देखने वाले ने बताया, 'हालांकि स्टंट को स्टंट को-ओर्डिनेटर्स की देखरेख में और सारी सेफ्टी के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने कई बार रिहर्स किया था, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी प्लान की गई थीं. यह बस कुछ अलग घटनाओं में से एक थी.'आगे बताया गया, 'जो हुआ वह सेट पर मौजूद के लिए कुछ समय की परेशानी बनीं. दिक्कत इसलिए ज्यादा हुई क्योंकि कार एक किनारे पर सटीक बैलेंस थी. कूल मास्टर बनते हुए वरूण ने खुद को शांत रखा और फाइनली असिस्टेंट को-ओर्डिनेटर के साथ बिना किसी चोट के बाहर निकल आए.'इनपुट्स- आईएएएस
TAGGED:
coolie no.1 stunt went wrong