मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ले ली है. वरुण ने यहां सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में टीके की पहली खुराक ली. इसी के साथ वरुण ने लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की.
वरुण (34) ने इंस्टाग्राम पर टीकाकरण केन्द्र की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मैंने टीके की पहली खुराक ले ली है, इसके लिए चिकित्सकों का शुक्रिया"