मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने अपनी मां के जन्मदिन पर उनके लिए खास पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया. अभिनेता ने इंस्टा पोस्ट में अपनी मां के लिए सबसे प्यारी विशेज लिखीं.
अपनी मां के खास दिन पर धवन ने तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी मां और भाई रोहित धवन भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में जहां वरुण छोटे बच्चे की तरह अपनी मां की गोद में बैठे हुए हैं, वहीं रोहित पीछे खड़े होकर फोटो के लिए पोज दे रहे हैं और सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट है.
पोस्ट में वरुण लिखते हैं, 'हैप्पी बर्थडे मां. सबसे मजबूत इंसान जिन्हें मैं जानता हूं. फर्नीचर बनाने से लेकर, नर्सरी टीचर बनना, स्पोर्ट्स प्रैक्टिस के लिए हमें बस राइड पर ले जाना और मुझे अपनी पहली एक्टिंग वर्कशॉप में ले जाना और भी बहुत कुछ आप सच में इकलौती हैं.'
स्वीट बर्थडे मैसेज के साथ अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी मां और केक काट रही हैं और साथ में उनके पिता निर्देशक डेविड धवन नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में वरुण और बाकी परिवार के सदस्य हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं.
वरुण धवन ने मां को जन्मदिन पर दी सबसे प्यारी बधाई
वरुण की बात करें तो उन्होंने एक और तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि वह 'स्कार टिश्यू ट्रेनिंग' पर हैं यानि उनकी स्किन की नई परतें बन रही हैं.
varun dhawan scar tissue training
पढ़ें- मैं श्रद्धा को काम शुरू करने की इजाजत नहीं दूंगा : शक्ति कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह सारा अली खान के साथ अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही 'कुली नं.1' में नजर आएंगे.
(इनपुट्स- एएनआई)