दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन स्टारर 'मिस्टर लेले' की शूटिंग आगे बढ़ी - मिस्टर लेले शूटि्ंग पोस्टपोन्ड

फिल्म निर्माता शशांक खेतान ने ट्विटर पर नोट शेयर करते हुए बताया कि उनकी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मिस्टर लेले' की शूटिंग को पोस्टपोन्ड कर दिया गया है. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं.

ETVbharat
वरुण धवन स्टारर 'मिस्टर लेले' की शूटिंग पोस्टपोन्ड

By

Published : Mar 5, 2020, 3:02 PM IST

मुंबई : वरुण धवन की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मिस्टर लेले' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज करने के करीब एक महीने बाद फिल्म के निर्माता शशांक खैतान ने गुरुवार को ऐलान किया कि फिल्म शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है.

निर्माता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक बड़े से नोट के जरिए जानकारी साझा की. खेतान ने ट्वीट में बताया कि करण जौहर और वरुण धवन से सलाह मशविरा करने के बाद टीम ने शूटिंग की तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

खेतान ने लिखा, 'फिल्म के शेड्यूल को तय करना बहुत मुश्किल हो रहा था, क्योंकि फिल्म में अच्छी और मजबूत कास्ट है इसलिए तारीखें ठीक नहीं बैठ रही थी.'

खेतान ने आगे बताया कि वह जल्द ही वरुण के साथ कोलैबोरेशन करेंगे, चाहे वह 'मिस्टर लेले' हो या कोई और प्रोजेक्ट.

वरुण ने अपने ट्विटर पोस्ट को कैप्शन दिया, 'कोई नहीं पूछता कब निकले कब चले, सब देखते हैं कि मंजिल पर कब पहुंचे. जल्दी.'

पढ़ें- युवा मलयालम अभिनेता शेन निगम पर लगा बैन हटा

यह फिल्म वरुण की खेतान के साथ तीसरा प्रोजेक्ट होगी. इससे पहले अभिनेता और निर्देशक ने मिलकर 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट कॉमेडी बनाई है.

'मिस्टर लेले' में जान्हवी कपूर ने वरुण के अपोजिट लीड रोल को हासिल कर लिया है.

इसके अलावा अभिनेता जल्द ही अपने पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं.1' में नजर आएंगे. इसमें वरुण की लीडिंग लेडी बनी हैं सारा अली खान.

आगामी फिल्म 1995 की हिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का रीमेक है, जिसमें लीड रोल्स गोविंदा और करिश्मा कपूर ने निभाए थे. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details