मुंबईः रेमो डिसूजा की एबीसीडी फ्रेंचाइसजी की डांस फिल्म 'एबीसीडी 2' में धुनों पर अपने डांस का जलवा दिखाने के बाद, लगता है कि वरूण धवन अब एक बार फिर अपने कुछ और शानदार डांस मूव्स दिखाने वाले हैं क्योंकि उन्होंने गुरूवार को अपकमिंग डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' का नया पोस्टर शेयर किया है.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का बिलकुल नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी शेयर की और बताया कि फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा.
पोस्टर में दिख रहा है कि वरूण ने अपनी पर्फेक्ट कट बॉडी के ऊपर ब्लैक लेदर हुड पहना हुआ है जो उन्हें स्ट्रीट डांसर का दमदार लुक दे रही है और फैंस को भी इसे देखकर असली एबीसीडी वाला फील आएगा.
वरूण धवन ने 'स्ट्रीट डांसर 3' का नया पोस्टर किया शेयर - वरूण धवन स्टारर स्ट्रीट डांसर 3
वरूण धवन ने गुरूवार को अपनी अपकमिंग डांस-ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' का नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. मस्कुलर एब्स वाली बॉडी के साथ स्ट्रीट लुक में अभिनेता दमदार नजर आ रहे हैं.
![वरूण धवन ने 'स्ट्रीट डांसर 3' का नया पोस्टर किया शेयर varun dhawan shares new poster of street dancer 3](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5352838-272-5352838-1576155314347.jpg)
पढ़ें- 'चुलबुल पांडे मेरी पर्सनालिटी में महसूस होता हैः' सलमान खान
रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट और कोरियोग्राफ की गई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' ने पहले से ही बहुत ज्यादा बज क्रिएट कर रखा है क्योंकि उनकी पहली दो डांस फिल्में 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' ने भी अच्छी-खासी सफलता हासिल की थी.
फिल्म अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और फिल्म में वरूण धवन के अलावा श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही भी लीड रोल्स में हैं.
अभिनेता की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह फिलहाल अपनी एक और अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' की शूटिंग कर रहे हैं जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं उन्हीं के पिता डेविड धवन. अपकमिंग फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर हिट फिल्म का रीमेक है. फिल्म में वरूण की लीडिंग लेडी हैं सारा अली खान.
इनपुट्स- एएनआई