मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने मंगलवार को बताया कि अपनी अक्ल दाढ़ को निकलवाने की वजह से वह काफी दर्द से जूझ रहे हैं.
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिखाया कि किस तरह से दाढ़ को निकलवाने बाद उनके होंठ और उनका मुंह सूज चुका है.
वीडियो में अपने निकाले गए दांत को दिखाते हुए वरुण ने कहा, "अभी-अभी अपनी अक्ल दाढ़ निकलवाई है. बस इतना ही कहूंगा कि यह मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक नहीं है."
अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "इस दांत को मेरे यहां रख दो. हम इसे ईबे पर बेच देंगे और इससे कुछ जूते खरीदेंगे और एक छोटा सा आर्ट फिल्म बनाएंगे."