दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन-कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' इस दिन होगी रिलीज - नीतू कपूर

वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक बेहद ही मजेदार वीडियो साझा किया है. जिसमें वह कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात करते नजर आ रहे हैं.

फिल्म जुग जुग जियों
फिल्म जुग जुग जियों

By

Published : Nov 20, 2021, 8:37 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियों में दिखाई देंगे. अब इस फिल्म का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर, नीतू सिंह और प्राजक्ता कोली अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

करण जौहर ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटोज शादी की हैं. फोटोज में वरुण धवन दुल्हा और कियारा आडवाणी दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. वहीं नीतू कपूर, अनिल कपूर और प्राजक्ता कोली शादी में काफी खुश नजर आ रहे हैं. करण ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जुग जुग जियो 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में आ रही है. आइए हमारे साथ फैमिली को सेलिब्रेट कीजिए.

वरुण धवन ने शेयर किया था वीडियो

हाल ही में वरुण धवन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू सिंह ने बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण और कियारा कहते हैं कि अनिल अंकल और नीतू आंटी कहां है डेट फाइनल करनी है. वरुण कहते हैं कि अनिल सर सीनियर हैं. जिस पर अनिल कपूर कहते हैं सीनियर होगा तेरा बाप यार.

करण जौहर ने हाल ही में अपने बैनर की अपकमिंग 4 फिल्मों के लिए वायकॉम 18 के साथ हाथ मिलाया है. यह दोनों बड़े बैनर मिलकर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जुग-जुग जियो', शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म और शशांक खैतान की अपकमिंग फिल्म का निर्माण करेंगे. धर्मा प्रोडक्शन की यह चारों ही फिल्में इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर हैं.

ये भी पढ़ें:जहां रहती हैं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह उस बिल्डिंग में लगी भीषण आग

बता दें जुग जुग जियो में नीतू सिंह लंबे समय के बाद वापसी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिस पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके उनकी तारीफ की थी. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें:सलमान खान-आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम' का नया गाना 'कोई तो आएगा' रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details