मुंबईः अभिनेता वरुण धवन ने अपने जन्मदिन के खास मौके को फैंस के साथ बिताने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए फैंस को आमंत्रित किया कि वे इंस्टा लाइव सेशन में जुड़कर जन्मदिन को सेलिब्रेट करें.
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए फैंस को आमंत्रण दिया जिसमें लिखा गया, 'कौन कहता है, मैं अकेला हूं. कौन कहता है आप अकेले हैं.. आप लोगों के साथ अपना जन्मदिन के लिए लाइव आ रहा हूं. 24 अप्रैल, 2020 को शाम 4 बजे.'
'मैं तेरा हीरो' स्टार ने अनाउंस किया कि वह इंस्टाग्राम लाइव के जरिए एक पार्टी का आयोजन भी कर रहे हैं. अभिनेता ने जो इनविटेशन पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने वाइट टी-शर्ट और मैंचिंग जूते पहने हुए हैं.