दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना का कहर : वरुण ने 200 बैकग्राउंड डांसर्स के खातों में भेजे पैसे - varun dhawan

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सारे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वरुण धवन ने बॉलीवुड के 200 बैकग्राउंड डांसर्स को सीधे उनके खातों में पैसे भेजकर उनकी मदद की है. इस बात का खुलासा कभी बैकग्राउंड डांसर रहे राज सुरानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया.

varun dhawan helps 200 background dancers transfers money to accounts
कोरोना का कहर : वरुण ने 200 बैकग्राउंड डांसर्स के खातों में भेजे पैसे

By

Published : Jul 10, 2020, 4:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्मों के अलावा नेक कामों के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के दौरान भी अभिनेता फिल्म से जुड़े लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर यह खबर आ रही है कि वरुण ने बॉलीवुड के 200 डांसर्स को सीधे उनके खातों में पैसा भेजकर इस मुश्किल दौर में उनकी मदद की है.

इस बात का खुलासा बैकग्राउंड डांसर रहे राज सुरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर वरुण धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए किया है.

डांसर राज सुरानी ने पोस्ट में इस बारे बात करते हुए कहा कि वरुण ने जरूरतमंदों की मदद की.

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब वरुण ने किसी की मदद की है. इससे पहले भी एक्टर ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में लाखों का दान किया. इसके बाद उन्होंने लगातार प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने और घर भेजने से संबंधित कई नेक काम किए.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, सुशांत के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

बात करें वरुण के वर्कफ्रंट की तो, वह सारा अली खान के साथ कुली नंबर 1 में नजर आएंगे जो थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में गोविंदा पर पिक्चराइज किया गया गाना मैं तो रस्ते से जा रहा था भी रीक्रिएट किया जाएगा. गाने को बैंगलुरु में भेलपुरी के कई सारे स्टॉल्स के बीच शूट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details