दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण के इंटाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, वीडियो शेयर कर मनाया जश्न - varun dhawan gets 30m instagram followers

वरुण धवन के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस खास मौके पर अभिनेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया कहा. वीडियो में उनकी कुछ फिल्मों के मूमेंट को कंपाइल किया गया है.

varun dhawan gets 30m instagram followers
वरुण के इंटाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

By

Published : Jul 7, 2020, 5:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं.

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "30 मिलियन, मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया. कीप मूविंग ऑन द बीट."

वीडियो में एक्टर ने स्ट्रीट डांसर 3डी, जुड़वा 2, मैं तेरा हीरो, दिलवाले सहित अपनी फिल्मों के मूमेंट को कंपाइल किया है.

वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह हमेशा फोटो वीडियो के माध्यम से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं.

उन्होंने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच भी लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था.

वरुण से जुड़ी खबरें यह भी आ रही हैं कि शाहरुख खान अपने नए प्रोजेक्‍ट में वरुण को कास्‍ट करना चाह रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक पता चला कि, 'शाहरुख अपने प्रोडक्‍शन हाउस के लिए कई कहानियां पढ़ रहे हैं और कोरोना महामारी के खत्‍म होने के बाद कई फिल्‍मों पर काम करने की तैयारी में हैं. कई प्रॉजेक्‍ट्स के लिए यंग टैलंट की जरूरत है और वह अपनी फिल्‍म दिलवाले के को-स्‍टार वरुण धवन को किसी फिल्‍म में लीड रोल दे सकते हैं.'

पढ़ें :'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने तोड़ा इन सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड

वहीं बात करें वरुण के वर्कफ्रंट की तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं. 1' कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी. पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details