दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण ने बर्थडे पर काटा होम मेड केक, फोटो वायरल - वरुण धवन बर्थडे

वरुण धवन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर अभिनेता ने आधी रात को ही होम मेड चॉकलेट केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. लॉकडाउन होने के कारण अभिनेता क्वारंटाइन में रहते हुए ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सेलिब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Varun dhawan, Varun dhawan cut homemade cake in lockdown, वरुण धवन, वरुण ने बर्थडे पर काटा होम मेड केक, वरुण धवन बर्थडे, वरुण धवन बर्थडे सेलिब्रेशन
वरुण ने बर्थडे पर काटा होम मेड केक, फोटो वायरल

By

Published : Apr 24, 2020, 1:55 PM IST

मुंबई : पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है.

इसी बीच वरुण धवन आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें इस साल वरुण अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने इस स्पेशल डे पर अभिनेता ने रात 12 बजे दिल के शेप में बना होम मेड चॉकलेट केक काटा. जो कि देखने में ही काफी डिलिशियस लग रहा है.

वरुण क्वारंटाइन में रहते हुए अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने केक और जन्मदिन की कई तस्वीरें साझा की हैं.

Courtesy : Social Media

इनमें से एक तस्वीर में वरुण केक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उसमें दिख रहा है कि वह बर्थडे केक काटने के लिए कितने एक्साइटेड हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिाय के माध्यम से वरुण को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. वरुण के क्लोज फ्रेंड और को स्टार अर्जुन कपूर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया.

अर्जुन कपूर ने अपने साथ वरुण की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी. यह तस्वीर उन दोनों के फिल्म डेब्यू के पहले की है.

अर्जुन ने इस तस्वीर पर शानदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस केस में बुरी हेयरस्टाइल... ब्वॉयज फार लाइफ. हैप्पी बर्थडे वरुण धवन द कंटेंट मेकर एंड एक्सीलेंट. द रैपर एंड नटखट बालक फॉरेवर' इसके साथ ही एक्टर को करण जौहर, नोरा फतेही और बनीता संधू ने भी बर्थडे विश किया है.

अभिनेता के इस खास दिन पर आम से लेकर खास लोगों की शुभकामनाओं का ताता लगा हुआ है.

पढ़ें- वरुण फैंस संग मनाएंगे वर्चुअल बर्थडे, इंस्टा लाइव के लिए किया आमंत्रित

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन ने हाल ही में सारा अली खान के साथ पिता डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की रीमेक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details