मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म 'कुली नं 1' की शूटिंग को समाप्त कर लिया है.
जिसका सेलिब्रेशन वह पैनकेक के साथ कर रहे हैं. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'पैनकेक फ्राई डे एक नम्बर ब्रेकफास्ट....कुली नं 1 की शूटिंग खत्म.'
अभिनेता ने इसे अपनी 'सबसे मजेदार फिल्म' भी कहा.
हाल ही में खबर यह भी आई थी कि वरुण 'कुली नं 1' के सेट पर घायल हो गए थे. उनको एड़ी में चोट लग गई थी. उन्होंने ही सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो शेयर कर जानकारी दी. साथ ही चोट के साथ मस्ती करते हुए इसे 'बूबू' करार दिया था.
जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है. वरुण और सारा के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रजत रवैल, शिखा तलसानिया, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं.