दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण की फिल्म 'कुली नं 1' का रैप-अप, पैनकेक के साथ मनाया जश्न - undefined

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म फिल्म 'कुली नं 1' की शूटिंग समाप्त हो गई है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने एक तस्वीर साझा करके दी. जिसमें वह पैनकेक के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

Varun Dhawan celebrates 'Coolie No 1' wrap with pancakes
वरुण की फिल्म 'कुली नं 1' का रैप-अप, पैनकेक के साथ मनाया जश्न

By

Published : Feb 21, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:54 AM IST

मुंबई : अभिनेता वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म 'कुली नं 1' की शूटिंग को समाप्त कर लिया है.

जिसका सेलिब्रेशन वह पैनकेक के साथ कर रहे हैं. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'पैनकेक फ्राई डे एक नम्बर ब्रेकफास्ट....कुली नं 1 की शूटिंग खत्म.'

अभिनेता ने इसे अपनी 'सबसे मजेदार फिल्म' भी कहा.

हाल ही में खबर यह भी आई थी कि वरुण 'कुली नं 1' के सेट पर घायल हो गए थे. उनको एड़ी में चोट लग गई थी. उन्होंने ही सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो शेयर कर जानकारी दी. साथ ही चोट के साथ मस्ती करते हुए इसे 'बूबू' करार दिया था.

जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है. वरुण और सारा के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रजत रवैल, शिखा तलसानिया, जावेद जाफरी और जॉनी लीवर भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई 'कुली नंबर 1' का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा लीड रोल में थे. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और रीमेक को भी वही निर्देशित कर रहे हैं.

हाल ही में 'कुली नंबर 1' के नए पोस्टर भी रिलीज हुए थे, जिसमें सारा और वरुण कूल अंदाज में नज़र आ रहे थे. यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर 1 मई 2020 को नज़र आएगी.

पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के मेकर्स को बड़ा झटका, दुबई और यूएई में फिल्म पर बैन

बात करें वरुण के वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में अभिनेता की डांस ड्रामा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही भी अहम किरदारों में थे.

इसके अलावा वह इस साल 'मिस्टर लेले' में भी नजर आने वाले हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:54 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details