मुंबईः वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कॉमिक वीडियो साझा किया जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने 'बचपन का दोस्त' कह रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गया है.
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया से वीडियो को डिलीट कर दिया है. लेकिन अभिनेता के पोस्ट डिलीट करने से पहले ही उनके फैंस ने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया है.
कई फैन पेज पर साझा किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वैनिटी के बाहर अभिनेता अमेरिकन झंडे वाले ब्लेजर में अपने दोस्त शिराज पटेल के साथ नजर आ रहे हैं.
कॉमिक वीडियो में फेक एक्सेंट में बात करते हुए वरुण कहते हैं, 'अरे, शिराज.. तुम्हें पता है कि एयरपोर्ट पर पैपराजी जैसे भेड़िये लोग होते हैं, वह इधर लपकेंगे, बोलेंगे कुंवर साहब एक फोटो...'
बाद में शिराज बोलते हैं, 'हमने सुना हैं कि डोनाल्ड ट्रंप इंडिया आ रहे हैं...'