मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोरोना पर जमकर झल्लाहट निकाली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार क्लिप शेयर किया है जिसमें वह कोरोना को खूब कोस रहे हैं और इसे बीच में बार-बार आती बीप की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की ऐसी-तैसी करने में वरुण ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
वीडियो की शुरुआत वरुण के 'कोरोना की' कहने के साथ शुरू होती है. बाकी सारे संवाद म्यूट हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि वरुण कोरोना को जमकर गालियां दे रहे हैं.
वीडियो का समापन वरुण के चहरे पर मुस्कुराहट के साथ होता है.