दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वरुण धवन बर्थडे : फिल्मी सितारों ने खास अंदाज में दी 'मौजी भईया' को जन्मदिन की बधाई - वरुण धवन बर्थडे सेलिब्रेशन

देशभर में लॉकडाउन के चलते एक्टर वरुण धवन ने अपना बर्थडे घर पर ही मनाया. ऐसे में फिल्म जगत के उनके दोस्तों और सह-कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Varun Dhawan birthday special
Varun Dhawan birthday special

By

Published : Apr 24, 2020, 7:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों ने अभिनेता वरुण धवन के 33वें जन्मदिन पर, उन्हें विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

इस साल देशव्यापी कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से वरुण अपना जन्मदिन घर में मना रहे हैं. उन्होंने दिन में पहले एक दिल के आकार का चॉकलेट केक काटा, और प्रशंसकों के साथ एक वीडियो शेयर किया.

इसी बीच, बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अलग-अलग अंदाज में वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई दी.

वरुण की 'दिलवाले' की सह-कलाकार कृति सैनन ने ट्वीट किया, "हैप्पी बर्थडे वरुण धवन!! मुझे आशा है कि आपका क्वारंटाइन जन्मदिन उतना ही मनोरंजक होगा जितना आप हैं. हमें बच्चों जैसा दिखने वाला एक पुराना फोटो मिला है! यह बहुत प्यारा है! हाहा . चलो कभी बड़े नहीं होते! बिग हग! और ढेर सारा प्यार."

माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, "जब आप सेट पर होते हैं तो कोई एक पल भी सुस्त नहीं हो सकता है! हैप्पी बर्थडे वरुण धवन. आशा है कि आप सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें, जैसा आप हमेशा रहते हैं."

टाइगर श्रॉफ ने वरुण को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं वरुण धवन! आने वाला दिन बहुत अच्छा हो और आने वाला साल भी. बहुत सारा प्यार."

आयुष्मान खुराना ने कहा कि वरुण धवन के पास 'सोने का दिल' है. आयुष्मान ने वरुण के साथ की एक हंसते हुए तस्वार शेयर की.

उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे वीडी! द गाई वीथ ए हर्ट ऑफ गोल्ड. हमें पता नहीं कि हम किस बात पर हंस रहे हैं! ये तस्वीर सोशल डिस्टेंसिंग के विपरीत है, शायद इसीलिए.

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर विश किया, "जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे सबसे प्यारे वरुण धवन. मैं जानती हूं कि आपका और रोहित का पसंदीदा समय मुझे तंग करना है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितना गुस्सा आता है, मैं चाहती हूं कि आप यह जानें कि मैं इसे कितना मिस कर रही हूं. आप को मेरा प्यार, आापका दिन शुभ हो."

एक्टर अर्जुन कपूर ने एक पुरानी तस्वीर साझा कर वरुण को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'बेहतर कॉन्टेंट मेकर, नया रैपर और हमेशा नटखट बालक.'

वरुण शर्मा ने अपने 'दिलवाले' के सह-कलाकार वरुण धवन को अपने स्वभाव को कभी नहीं बदलने का सुझाव दिया.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे भाई वरुण धवन, तू जैसा है बस वैसा ही रहियो हमेशा. बिग्ग हग भाई लव यू! रब मेहर करे."

अपारशक्ति खुराना ने कहा, "हैप्पी बर्थडे पाजी. "

वरुण धवन ने 'बदलापुर', 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वा 2', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. अगली फिल्म उनकी सारा अली खान संग 'कुली नं 1' होने वाली है. यह गोविंदा की फिल्म का सीक्वल है, जिसे डेविड धवन निर्देशित कर रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फर्स्ट पोस्टर भी सामने आ चुका है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details